विशाखापत्तनम। पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 246 रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली।
मैच के आखिरी दिन लंच के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी 158 रनों पर समाप्त हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 255 रन बनाए थे। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 405 रन का लक्ष्य रखा था।
टीम इंडिया को 50 ओवर के बाद पहली सफलती दिलाई आर. अश्विन ने, वो भी हसीब (25) को एलबीडब्ल्यू आउट कर। इसके बाद 54 रन पर खेल रहे कुक को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
पांचवें दिन की शुरूआत में ही अश्विन ने डकेट को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और साहा ने भी कैच पकडने में कोई गलती नहीं की, इसी के साथ भारत को मिली तीसरी सफलता।
इसके बाद मोइन अली (2) जडेजा की गेंद पर लेग स्लिप पर खड़े विराट कोहली को कैच दे बैठे और इंग्लैंड को लगा चौथा झटका लगा। बेन स्टोक्स (6) खतरनाक होते इससे पहले ही जयंत यादव ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी।
इसके बाद शमी ने रूट (25) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड की जड़ें उखाड़ दी और भारत को मिली छठी सफलता मिली। 129 के कुल स्कोर पर राशिद को साहा के हाथों कैच कराकर शमी ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई। राशिद ने चार रन बनाए।
पांचवें दिन लंच के तुरंत बाद अश्विन ने अंसारी (0) को बोल्ड कर इंग्लैंड को आठवां झटका दिया। इसके बाद 158 के स्कोर पर लगातार दो गेंदों पर स्टूअर्ट ब्राड और जेम्स एंडरसन को पवेलियन भेज जयंत यादव ने भारत को जीत दिला दी।
दूसरी पारी में जयंत यादव और अश्विन ने 3-3 व शमी और जडेजा ने 2-2 विकेट लिया। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 204 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा 81 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी 255 रन पर सिमट गई।
इंग्लिश टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे ज़्यादा 70 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से अश्विन ने पांच विकेट चटकाए। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 200 रन की बढ़त मिली।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 455 रन बनाए। कप्तान कोहली ने अपने 50वें टेस्ट में 167 रन की पारी खेली तो पुजारा ने भी शानदार शतक जमाकर 119 रन की पारी खेली। इन दोनों ने भारत को पहली पारी में मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।