नई दिल्ली। एक अनुसंधान रिपोर्ट के अनुसार भारत अगले साल अमेरिका को पछाड़कर दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन सकता है।
वैश्विक प्रौद्योगिकी व दूरसंचार पर इस रिपोर्ट के अनुसार देश का स्मार्टफोन बाजार 2018 तक 23% च्रकवृद्धि सालाना वृद्धि दर (सीएजीआर) की दर से बढेगा और इस अवधि में वैश्विक वृद्धि में उसका हिस्सा 30% रहेगा।
रिपोर्ट के अनुसार हमें लगता है कि संख्या के लिहजा से भारत अगले साल तक अमेरिका को पछाड़कर दूसरा सबसे बड़ा समार्टफोन बाजार बन जाएगा।
भारत दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार चीन की तुलना में लगभग 5 गुना तेजी से बढेगा। चीन में वृद्धि घटी है। इसके अनुसार देश में केवल 22.5 करोड़ स्मार्टफोन ग्राहक हैं जो कि कुल जनसंख्या का 18% है।