Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा भारत – Sabguru News
Home Sports Cricket आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा भारत

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा भारत

0
आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा भारत
india enter ICC world T20 as No.1 team, virat kohli second in bestmen's rankings
india enter ICC world  T20 as No.1 team, virat kohli second in bestmen's rankings
india enter ICC world T20 as No.1 team, virat kohli second in bestmen’s rankings

नई दिल्ली। बांग्लादेश को एशिया कप टी-20 फाइनल मुकाबले में हराकर एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम को इसका फायदा अंतर्राष्टीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की विश्व टी-20 रैंकिंग में मिला। भारतीय टीम सोमवार को आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान पर पहुंची।

अंक तालिका में भारत के 127 अंक हैं वहीं वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका 118 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं टी-20 बल्लेबाजी की रैंकिंग में भारत के विराट कोहली दूसरे स्थान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 11वें पायदान पर हैं। गेंदबाजों में भारत के रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर बने हुए है।