Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
देशभर में मची होली की धूम, हर जगह उड़ा रंग-गुलाल - Sabguru News
Home Breaking देशभर में मची होली की धूम, हर जगह उड़ा रंग-गुलाल

देशभर में मची होली की धूम, हर जगह उड़ा रंग-गुलाल

0
देशभर में मची होली की धूम, हर जगह उड़ा रंग-गुलाल
india gets drenched in holi celebrations, security tightened in several places
india gets drenched in holi celebrations, security tightened in several places
india gets drenched in holi celebrations, security tightened in several places

नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में गुरूवार को होली का त्यौहार बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। लोग सड़कों पर एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए एवं मिठाई खिलाते हुए दिखे।

राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में बुधवार की रात को होलिका दहन के बाद से ही रंगों का त्यौहार सड़कों पर मनाया जाने लगा।

उत्तर प्रदेश के मथुरा, वृंदावन और बरसाना में मनाई जाने वाली होली विश्व प्रसिद्ध है जिसकों देखने के लिए हर साल दुनिया के कोने-कोने से पर्यटक आते हैं। यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें भाषा, जाति और धर्म की सभी दीवारें गिर जाती हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सहिष्णुता, सौहार्द और समृद्धि की भावना को प्रतिबिंबित करता है।

राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह त्योहार हमारे बहु-सांस्कृतिक समाज के जीवंत रंगों को तथा सहिष्णुता और समरसता की भावना को झलकाता है जो हमारी संस्कृति तथा सभ्यता का मूल तत्व रहा है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि रंगों का यह त्योहार बहुलवाद की भावना की अभिव्यक्ति करेगा और नागरिकों के बीच आपसी रिश्तों को मजबूत करेगा।

उपराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि यह त्योहार गर्म मौसम की शुरुआत की निशानी हौ और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह त्यौहार लोगों की जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशी लाएगा।

एक अनोखे अंदाज में राजस्थान की राजधानी जयपुर में हाथियों का एक भव्य महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर हाथियों को चमकदार एवं रंग-बिरंगे कपड़ों और आभूषणों से सजाया गया।

वहीं गांधी नगर स्टेशन पर पैलेस ऑन व्हील से आए 25 देशों के लगभग 300 से अधिक विदेशी सैलानी भी एक दूसरे पर रंग डालते हुए देखे गए।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होली के मौके पर चौक की मशहूर नवाबों के दौर की होली बारात निकाली गई। यह परंपरा नवाबों के दौर से ही चली आ रही है। इसमें सभी उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया और सभी एख-दूसरे रंग लगाते हुए दिखाई दिए।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले को लेकर ख़ुफ़िया एजेंसियों द्वारा जारी अलर्ट के बीच रंगो का यह त्यौहार जोर-शोर के साथ मनाया गया। ख़ुफ़िया एजेंसियों ने असम, दिल्ली और पंजाब में अलर्ट जारी किया है। सूत्रों के मुताबिक 6 आतंकवादियों के सीमा पार करने की खबर है।