Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारत के पास हैं पाक आतंकी के रिश्तेदारों एवं दोस्तों के फोटो - Sabguru News
Home World Asia News भारत के पास हैं पाक आतंकी के रिश्तेदारों एवं दोस्तों के फोटो

भारत के पास हैं पाक आतंकी के रिश्तेदारों एवं दोस्तों के फोटो

0
भारत के पास हैं पाक आतंकी के रिश्तेदारों एवं दोस्तों के फोटो
India has photos, details of Pakistani terrorist's kin, relatives and friends
India has photos, details of  Pakistani terrorist's kin, relatives and friends
India has photos, details of Pakistani terrorist’s kin, relatives and friends

नई दिल्ली। पाकिस्तान का झूठ बेनकाब करने की तैयारी करते हुए भारत ने उधमपुर हमले के दौरान पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मन नावेद याकूब और उसके करीबी रिश्तेदारों के फोन नंबर और फोटो समेत ढेर सारे ठोस सबूत इकट्ठा किए है और उम्मीद है कि वह उसके आधार पर पाकिस्तान से जांच करने की मांग कर सकता है।

भारत द्वारा तैयार 39 पन्नों के डोजियर में 24 पन्ने नावेद एवं उसके रिश्तेदारों के मकानों तथा तीन आतंकवादी शिविरों के गुगल मानचित्र अवस्थितियों पर केंद्रित हैं। इन शिविरों में नावेद ने मई, 2015 तक आतंकवादी प्रशिक्षण लिया था।

सूचनाओं में नावेद द्वारा उपयोग में लाए गए जोंग सेवा प्रदाता के मोबाइल नंबर, उसके करीबी रिश्तेदारों एवं उसके दोस्तों के नाम एवं उनके फोन नंबर तथा उसके बड़े भाई मोहम्मद नदीम द्वारा इस्तेमाल की गयी एक लाल मोटरसाइकिल की तस्वीरें हैं।

डोजियर में नावेद के माता-पिता और तीन भाई-बहनों के नाम एवं फोन नंबर के अलावा उसके तीन चाचाओं के नाम एवं पते हैं। उसमें उसके 27 चचेरे, ममेरे, फुफेरे भाई बहनों तथा चार करीबी दोस्तों-तनवीर, अफरीदी, कासिम और शाहद के नाम एवं पते भी हैं।

भारतीय एजेंसियों को नावेद के कुछ पारिवारिक सदस्यों की तस्वीरें हासिल करने के सिलसिले में उसके रिश्तेदार तहीर का फेसबुक एकाउंट भी पता चला है । उसमें कोठा शाह भलोल में उसके मामा मोहम्मद अली के घर के समीप का साइनबोर्ड भी है।

बताया जाता है कि सुरक्षा एजेंसियों ने अपने स्रेतों के माध्यम से इन तस्वीरों को हासिल किया है और उनका दावा है कि उनकी पहचान नावेद ने की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन ब्योरों को अनुरोध पत्र के माध्यम से पाकिस्तान से साझा किया जाएगा तथा उससे उसके यहां इस मामले की आगे की जांच करने का आग्रह किया जाएगा।

अनुरोध पत्र न्यायिक सहायता के लिए विदेशी अदालत में किया गया औपचारिक अनुरोध होता है जिसमें विदेशी जमीन पर सबूतों की रिकार्डिंग भी शामिल होता है। ये सभी सूचनाएं डोजियर में है जिसे भारत पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की वार्ता के दौरान सौंपा जाना था लेकिन यह वार्ता ही रद्द हो गई।

पाकिस्तान के इस दावे को कि नावेद उसके राष्ट्रीय डाटाबेस में नहीं है, खारिज करते हुए भारत का डोजियर कहता है कि पाकस्तान के नेशनल डाटाबेस एडं रजिस्ट्रेशन ऑथोरिटी ने 2014 में नावेद को पहचान पत्र जारी किया था।

डोजियर उल्लेख करता है कि नावेद यह कार्ड खो जाने का दावा करता है। डोजियर में फैसलाबाद की रफीक कॉलोनी में उसके परिवार और उसके तीन पड़ोसियों के बारे में ब्योरा है।

डोजियर में नावेद के बड़े भाई मोहम्मद नदीम द्वारा उपयोग में लाई गई लाल मोटरसाइकिल की भी तस्वीरें है। ये फोटो पाकिस्तान के कोठा शाह भलोल में उसके मामा मोहम्मद अली के घर के समीप साइनबोर्ड के पास लिया गए हैं। बताया जाता है कि सुरक्षा एजेंसियों ने अपने स्रोतों के माध्यम से इन तस्वीरों को हासिल किया है और उनका दावा है कि उनकी पहचान नावेद ने की है।

39 पन्नों के डोजियर में 24 पन्ने इन्हीं तस्वीरों और नावेद एवं उसके रिश्तेदारों के मकानों, तथा मई, 2015 तक पाकिस्तान में तीन आतंकवादी शिविरों गूगल मानचित्र अवस्थितियों पर केंद्रित हैं। नावेद ने इन स्थानों को पहचान लिया।

डोजियर के अनुसार नावेद को मानचित्रों पर ग्रिड संदर्भों, जीपीएस प्रणाली, रात्रि प्रशिक्षण आदि का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षु आतंकवादियों के प्रशिक्षण कार्य में शामिल कुल 17 पाकिस्तानी भौगोलिक स्थिति के हिसाब से जरूरी परिवर्तन करने की कला तथा फिलस्तीन एवं कश्मीर में कथित अत्याचार के माध्यम से कट्टरपंथ की घूंट पिलाने के लिए पेशेवर प्रशिक्षक थे।

डोजियर के अनुसार नावेद को जुआ खेलने की आदत थी, वह जुआ में एक बार 30 हजार पाकिस्तानी रुपए हार भी गया था। उसे क्रिकेट का बड़ा शौक है और उसने 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान मैच देखे थे। उसे एक बार 2014 में जुआ खेलने को लेकर गुलाम मोहम्मद थाने ले जाया गया था लेकिन पुलिस अधिकारी बक्श अली ने उस पर कोई आरोप नहीं लगाया।