कुआलालंपुर। मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने कहा है कि भारत मलेशिया से मिग-29 लड़ाकू विमान खरीदने और इन्हें वायुसेना के इस्तेमाल योग्य उन्नत बनाने का इच्छुक है।
रजाक ने कहा कि उनके नई दिल्ली दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के दौरान मलेशिया एवं भारत के बीच सैन्य सहयोग के जिन पहलुओं को लेकर सहमति बनी उनमें यह प्रस्ताव भी शामिल है। उन्होंने कहा कि भारत का रक्षा मंत्रालय और रॉयल मलेशियन एयर फोर्स इस सहयोग के स्वरूप पर विचार करेंगे।
रजाक ने कहा कि ऐसी संभावना है कि भारत हमारा मिग-29 विमान खरीदे। हम भी अपने सुखोई विमान कार्यक्रम के लिए कल-पुर्जे खरीदेंगे।
उन्होंने कहा कि उनका भारत दौरा दोनों देशों के बीच निवेश के संदर्भ में सफल रहा है क्योंकि इस दौरे पर 35.99 अरब डॉलर के निवेश को लेकर 31 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
रजाक ने कहा कि मलेशिया राजस्थान में 3,000 किलोमीटर के छह राजमार्गों के निर्माण का पैकेज हासिल करने का प्रयास कर रहा है।