Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
धर्मशाला में खेला जाना चाहिए भारत-पाकिस्तान मैच: वीरभद्र - Sabguru News
Home India City News धर्मशाला में खेला जाना चाहिए भारत-पाकिस्तान मैच: वीरभद्र

धर्मशाला में खेला जाना चाहिए भारत-पाकिस्तान मैच: वीरभद्र

0
धर्मशाला में खेला जाना चाहिए भारत-पाकिस्तान मैच: वीरभद्र
india-pakistan must be played in dharamsala says virbhadra singh
india-pakistan must be played in dharamsala says virbhadra singh
india-pakistan must be played in dharamsala says virbhadra singh

धर्मशाला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला में 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्व कप के टी-20 मैच का समर्थन किया है।

शीतकालीन प्रवास पर रविवार को धर्मशाला पंहुचे मुख्यमंत्री से अनौपचारिक बातचीत के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि धर्मशाला में विश्व कप का मैच होना हिमाचल के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा कि भले ही पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते आंतकवाद की बजह से अच्छे नही चल रहे हों लेकिन खेल में इसका असर नही पड़ना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक रिश्ते अपनी जगह हैं और खेल भावना अपनी जगह। इन दोनों को जोड़कर नही देखना चाहिए क्योंकि खेलों से रिश्ते मजबूत होते हैं न कि कमजोर।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार सहित कांगे्रस नेता विजय सिंह मनकोटिया ने पठानकोट हमले में शहीद हुए कांगड़ा के दो जवानों के बाद यहां होने वाले मैच को लकर सवाल उठाए थे।

चम्बा में हुए गौ हत्या मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि भले ही यह मामला काफी संवेदनशील है लेकिन कुछेक हिंदू संगठन खासकर विश्व हिंदू परिषद् इस मुद्दे को बिना बजह राई का पहाड़ बना रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में अपना काम कर रही है तथा आरोपियों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में सभी धर्म के लोगों को संवेदनशीलता बरतनी चाहिए ताकि किसी तरह से माहौल खराब न हो।

उन्होंने कहा कि हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य है इसलिए यहां पर इस तरह से संवेदनशील मामलों को बढ़ा-चढ़ा कर नही पेश करना चाहिए। धर्मशाला में मैक्लोड़गंज के लिए बनने वाले रोप-वे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्मशाला के पयर्टन के लिए यह परियोजना एक मील का पत्थर साबित होगी।

स्मार्ट सिटी के मामले में वीरभद्र सिंह ने कहा कि धर्मशाला वैसे भी स्मार्ट शहर है तथा अब केंद्र को इस बारे निर्णय लेना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपनी ओर से उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद प्रक्रिया को दोबारा से पूरा कर रिपोर्ट केंद्र को भेज दी है।