Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारत-चीन सीमा के निकट सड़क बनाने की योजना - Sabguru News
Home World Asia News भारत-चीन सीमा के निकट सड़क बनाने की योजना

भारत-चीन सीमा के निकट सड़क बनाने की योजना

0
भारत-चीन सीमा के निकट सड़क बनाने की योजना

tawang

इटानगर। सुरक्षा बलों की आवाजाही के साथ-साथ सीमा के निकट रह रहे अरुणाचलियों के लिए भारत-चीन सीमा के निकट केन्द्र सरकार के सड़क बनाने की योजना पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) और अरुणाचल प्रदेश सरकार ने तत्परता दिखायी है।

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने तवांग जिले में मागो-थिंगबू से चांगलांग जिले में वियजनगर तक मैकमोहन लाइन के नजदीक दो हजार किलोमीटर चुनौतीपूर्ण लंबे सड़क मार्ग निर्माण की घोषणा की जिसका सर्वेक्षण और जांच का काम इस साल शुरू होगा।

बीआरओ ने अपर सुबानसिरी जिले में 221 किलोमीटर लंबे दापोरीजो-ताकसिंग मार्ग निर्माण कार्य तेज कर दिया है। बीआरओ के प्रोजेक्ट अरुणानक प्रमुख इंजीनियर ब्रिगेडियर एच के पोखरियाल ने यहां पर पिछले महीने गृह मंत्री तांगा बायलिंग को कार्य की प्रगति के बारे में अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here