इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि कथित भारतीय जासूस कुलभूषण जाधव को उसकी पत्नी से मिलने की इजाजत देने की इस्लामाबाद की पेशकश पर उसे भारत की तरफ से प्रतिक्रया मिली है, जिस पर विचार किया जा रहा है।
विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि कमांडर जाधव के लिए पाकिस्तान के मानवीय प्रस्ताव पर भारत ने जवाब दिया है। जिस पर विचार किया जा रहा है।
पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह मानवीय आधार पर जाधव को उसकी पत्नी से मिलने की इजाजत दी है। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी के आरोपों में फांसी की सजा सुना रखी है।