Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
India and Russia troop begin joint military drills in russia
Home Delhi भारत और रूस ने आतंकवाद से लड़ने के लिए सैनिक अभ्यास शुरू किया

भारत और रूस ने आतंकवाद से लड़ने के लिए सैनिक अभ्यास शुरू किया

0
भारत और रूस ने आतंकवाद से लड़ने के लिए सैनिक अभ्यास शुरू किया
India and Russia troop begin joint military drills in russia
India and Russia troop begin joint military drills in russia
India and Russia troop begin joint military drills in russia

नई दिल्ली। भारत और रूस ने रूस के शहर व्लादिवोस्टॉक के निकट प्रीमोरे इलाक़े में आतंकवाद से लड़ने के लिए सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है।

गुरुवार को शुरू हुए इस सैन्य अभ्यास में भारतीय इन्फेंट्री के 250 से अधिक सैनिक भाग ले रहे हैं। यह अभ्यास ‘इंद्रा 2016’, 02 अक्टूबर को समाप्त होगा। अभ्यास की अंतिम चरण में दोनों देशों के उच्च सैनिक अधिकारी सैनिकों को संबोधित करेंगे।

इस सैन्य अभ्यास का मक़सद आतंकवाद से लड़ने के लिए दोनों देशों का एक संयुक्त बल बनाना है जो आतंकवादियों और उनके ठिकानों का पता लगाकर उनको घेर सके और समाप्त कर सके।

दोनों देश इस अभ्यास में लगभग 500 सैनिक, 50 हथियार प्रणालियां और वाहन, एक मानव रहित हवाई वाहन, ज़मीनी हमले के लिए विमान और युद्धाभ्यास के लिए हेलीकाप्टरों को प्रयोग में ला रहे हैं।

रूस ने उरी आतंकी हमले की घोर निंदा की थी और भारत को आतंकवाद से लड़ने में सहायता का आश्वासन दिया था।

अन्य खबरें :

उरी आतंकी हमले का सिंधु जल संधि पर पड़ सकता है असर

बायोपिक फिल्म में काम नहीं करना चाहते हैं जॉन