Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पर्यावरण के दोहन का हमें कोई अधिकार नहीं : प्रधानमंत्री - Sabguru News
Home Delhi पर्यावरण के दोहन का हमें कोई अधिकार नहीं : प्रधानमंत्री

पर्यावरण के दोहन का हमें कोई अधिकार नहीं : प्रधानमंत्री

0
पर्यावरण के दोहन का हमें कोई अधिकार नहीं : प्रधानमंत्री
india should guide the word on fighting climate change says pm narendra modi
india should guide the word on fighting climate change says pm narendra modi
india should guide the word on fighting climate change says pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा है कि यह भारतीय परंपरा का एक अहम पहलू रहा है, हमें इसके दोहन का कोई हक नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर्यावरण मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपरोक्त बाते कही।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण भारत की परंपरा में रही है, लेकिन बावजूद इसके भारत पर्यावरण के मुद्दों पर विश्व का नेतृत्व करने में विफल रहा। मोदी ने इस दौरान जंगल और वनवासियों की जमीन को लेकर विपक्ष पर भूमि अधिग्रहण विधेयक के बारे में भ्रम फैलाने का आरोप भी लगाया।

विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी ने दस नगरों में प्रदूषण स्तर की निगरानी करने के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक की शुरुआत की। उन्होंने इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण और बिजली बचाने के कुछ टिप्स भी सुझाए।

उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन में भारत का हिस्सा सबसे कम है। दुनिया में जब पर्यावरण सबसे पहले बहस शुरू हुई, तो भारत को इसका नेतृत्व करना चाहिए था। भारत की जीवन पद्धति पर्यावरण से जुड़ी रही है।

भारत में रीसाइकलिंग की परंपरा दशकों पुरानी है। दादी मां घर में पुराने कपड़ों से रात को बिछाने के लिए गद्दी बना देती थीं। उसके भी बेकार होने पर झाड़ू-पोछा के लिए उस कपड़े का इस्तेमाल होता है। मोदी ने कहा कि गुजरात के लोग आम खाते हैं, लेकिन वे आम को भी इतना री-साइकल करते हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता है।

मोदी ने सम्मेलन में चांदनी रात में बिजली बचाने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा, ‘गांवों में परंपरा थी कि चांदनी रात में दादी बच्चों को सूई में धागा डालना सिखाती थी । इसके पीछे चांदनी के महत्व को समझाना होता था। आज नई पीढ़ी को चांदनी रात के महत्व का आभास ही नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘अगर शहरी निकाय तय कर लें कि पूर्णिमा की रात को स्ट्रीट लाइट न जलाएं और पूरे मोहल्ले में सूई में धागा डालने का त्योहार मनाया जाए, तो इससे ऊर्जा बचाई जा सकती है। उन्होंने रविवार को छुट्टी के दिन संडे ऑन साइकल सप्ताह में एक दिन ऊर्जा से चलने वाले वाहनों को न चलाने का संकल्प लें का आह्वान किया। इसके लिए संडे ऑन साइकल जैसा कार्यक्रम बनाया जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here