नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय फुटबाल टीम तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ आठ अक्तूबर को होने वाले 2018 विश्व कप क्वालीफायर मैच से एक सप्ताह पहले गुरुवार को फीफा की ताजा विश्व रैंकिंग में 12 पायदान नीचे 167वें स्थान पर लुढ़क गई।
भारत अब महाद्वीपीय रैंकिंग में भी अफगानिस्तान, म्यांमा और गुआम जैसे देशों से पीछे 30वें स्थान पर खिसक गया है।
स्टीफन कान्सटेनटाइन की कोचिंग वाली टीम के पास हालांकि तुर्कमेनिस्तान और फिर 13 अक्तूबर को ओमान के खिलाफ होने वाले मैच से रैंकिंग में सुधार करने का मौका रहेगा।
आलम यह है कि प्रशांत महासागर का कुक आइलैंड जिसकी जनसंख्या 20 हजार से भी कम है, वह भी भारत से एक पायदान उपर है।
भारत की रैंकिंग में यह गिरावट पिछले महीने विश्व कप क्वालीफायर में ईरान के हाथों मिली 0-3 की हार के कारण आई है।