Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
टिकट लेने को लेकर आपस में भिड़े क्रिकेट प्रेमी - Sabguru News
Home India City News टिकट लेने को लेकर आपस में भिड़े क्रिकेट प्रेमी

टिकट लेने को लेकर आपस में भिड़े क्रिकेट प्रेमी

0
टिकट लेने को लेकर आपस में भिड़े क्रिकेट प्रेमी
India & South Africa ODI matches at Green park Stadium kanpur
India & South Africa ODI matches at Green park Stadium kanpur
India & South Africa ODI matches at Green park Stadium kanpur

कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में 11 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए टिकट खरीदने के दौरान क्रिकेट प्रेमी आपस में भिड़ गए। पुलिस के सामने ही दोनों तरफ जुटे युवकों में जमकर लात-घूसे चले और पुलिस मूक दर्शक बनी देखती रही।

रविवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में वनडे मैच देखने को लेकर टिकटों की खरीदने वाले क्रिकेट प्रेमियों में लम्बी-लम्बी लाइनें काउंटरों के बाहर लगी हुई है। काउंटरों पर सैकड़ों की भीड़ लगी है।

क्रिकेट प्रेमी टिकट खरीदने के लिए देर रात से ही लाइनें लगाने लगते है। लेकिन घंटों खड़े रहने के बाद खेल प्रेमियों का नंबर आने पर काउंटर पर टिकटें खत्म हो जा रही है। ऐसे में उन्हें निराशा भी हो रही है। लेकिन आज लाइन में लगने के लिए लोग आपस में ही मारपीट करने लगे।

टिकटों को लेकर लाइन में लगे  क्रिकेट प्रेमियों में जमकर लात-घूसे चले। कुछ देर तो सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी देखते रहे, लेकिन कुछ देर में ही लड़ाई इतनी बड़ गई कि पुलिस ने टिकटों को लेकर आपस में मारपीट कर रहे युवकों को लाठी पटक कर खदेड़ शुरू कर दिया। जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई।

इस बीच लाइन में लगी युवतियां व महिला ने आरोप लगाया कि देर रात से वह लाइन में लगी हैं, लेकिन उनको एक भी टिकट नहीं मिली है। काफी जद्दोजेहद के बाद टिकटें न मिलने पर लोग मायूस होकर लौट रहे हैं।

टिकट खरीदने आई छात्रा प्रीति यादव का कहना है कि काउंटरों पर जान बूझकर कुछ लोगों को टिकटें देने के बाद टिकट खत्म होना का नाटक कर दिया जाता है। इससे लाइन में लगे लोगों को गुस्सा भड़क जाता है। लेकिन उनकी यहां पर कोई सुनवाई करने वाला नहीं है।

वहीं युवक अमन ने बताया कि लाइन में जबरन कुछ दबंग किस्म के लोग घुस आते है और विरोध करने पर मारपीट करने लगते है। पुलिस उन्हें पकड़ने के बजाए लाइन में लगे लोगों को लाठी पटककर खदेड़ रही है।