जमशेदपुर। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण एरॉन अपनी बचपन की दोस्त रागिनी के सामने बोल्ड हो गए। सोमवार को उन्होंने रागिनी संग शादी कर ली।
बिना धूम धडाके के हुई यह शादी इसलिए खासी चर्चा कारण बन गई क्योंकि इसमें सिर्फ साढे सात रुपए खर्च आया। जमशेदपुर कोर्ट में यह शादी हुई। शादी का आवेदन देने में वरुण के ढाई रुपए लगे जबकि पांच रुपए का शुल्क कोर्ट में लगा।
दोनों ने गवाह के तौर पर अपने-अपने परिजनों और मित्रों को बुलाया और शादी की। शादी के डॉक्यूमेंट्स में वरुण एरॉन ने अपना प्रोफेशन प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मैन लिखा है, तो रागिनी ने अपना प्रोफेशन सेल्फ इम्प्लॉइड लिखा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण चार फरवरी को ईसाई रीति- रिवाज से रागिनी के साथ चर्च में शादी करेंगे। वरुण और रागिनी दोनों जमशेदपुर के लोयाला कॉलेज में साथ-साथ पढ़ते थे। अब चार फरवरी को दोनों अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देने जा रहे हैं।
वरुण एरॉन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हैं। इससे पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स, बेंगलुरु टीम की ओर से भी खेल चुके हैं। वरुण झारखंड के सिंहभूम जिले के रहने वाले है।