Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
क्यूआरएसएएम प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण - Sabguru News
Home Odisha Bhubaneswar क्यूआरएसएएम प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण

क्यूआरएसएएम प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण

0
क्यूआरएसएएम प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण
india Successfully test fires Quick Reaction Surface to Air missile at odisha's chandipur test range
india Successfully test fires Quick Reaction Surface to Air missile at odisha's chandipur test range
india Successfully test fires Quick Reaction Surface to Air missile at odisha’s chandipur test range

भुवनेश्वर। भारत ने सोमावार को ओडिशा तट के निकट चांदीपुर से सतह से हवा में मार करने वाले कम दूरी के त्वरित प्रतिक्रिया प्रक्षेपास्त्र (क्यूआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया।

अधिकारियों ने सूत्रों से कहा कि चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से पूर्वाह्न 11.25 बजे के आसपास ट्रक में लगे कनस्तर लॉन्चर से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया गया।

अत्याधुनिक मिसाइल की मारक क्षमता 20-30 किलोमीटर है और यह कई लक्ष्यों पर निशाना साधने में सक्षम है।

इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा अन्य प्रतिष्ठिानों ने मिलकर विकसित किया है।

मिसाइल के कनस्तर संस्करण के प्रदर्शन के आकलन के लिए इसका दूसरी बार परीक्षण किया गया। पहला परीक्षण चार जून को किया गया था।