Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बैलेस्टिक मिसाइल बराक-8 का सफल परीक्षण – Sabguru News
Home Headlines बैलेस्टिक मिसाइल बराक-8 का सफल परीक्षण

बैलेस्टिक मिसाइल बराक-8 का सफल परीक्षण

0
बैलेस्टिक मिसाइल बराक-8 का सफल परीक्षण
india successfully test fires surface to air missile barak 8
india successfully test fires surface to air missile barak 8
india successfully test fires surface to air missile barak 8

चांदीपुर। भारत ने इजराइल की मदद से डीआरडीओ द्वारा तैयार की गई जमीन से हवा में मार करने वाली नई बैलेस्टिक मिसाइल बराक-8 का गुरुवार तड़के सफल परीक्षण किया।

सुरक्षा के कारण टेस्ट के पहले ओडिशा के चांदीपुर रेंज के आसपास के 3600 लोगों को दूसरी जगह भेजा गया। डीआरडीओ के अफसरों ने परीक्षण की तैयारियां बुधवार को ही पूरी कर ली थीं, लेकिन खराब मौसम के कारण बुधवार को परीक्षण नहीं हो सका। अफसरों ने इसकी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की, लेकिन इतना जरूर बताया कि यह बाकी मिसाइलों से काफी अग्रिम होगी।

इस मिसाइल का सर्विलांस सिस्टम काफी अग्रिम है, जो रडार के जरिए खुद खतरा भांप कर उसका मार्गदर्शन करेगा। बराक-8 की रेंज 70 किलोमीटर है, जो चार मीटर लंबी है और इस पर 60 किलोग्राम का पेलोड ले जाया सकता है। 29 और 30 दिसंबर 2015 को इसके उस संस्करण को परीक्षण किया जा चुका है जो नेवी को सौंपा जाएगा।