नई दिल्ली। भारत हथियारबंद और निगरानी करने वाले, दोनों तरह के करीब 100 ड्रोन की संभावित खरीद के लिए अमरीका से बात कर रहा है। यह सौदा दो अरब डॉलर का होगा।
यह सौदा हो जाने पर भारत के हथियारों का भंडार बढ़ेगा। अमरीकी रक्षा मंत्री एस्टन कार्टर की अगले हफ्ते भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच होने वाली बातचीत में इस मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है।
औद्योगिक सूत्रों के मुताबिक भारत दो अरब डॉलर में करीब 100 ड्रोन खरीदने की उम्मीद कर रहा है। गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमरीका यात्रा के पूर्व ही अमरीका से अरबों रुपए के हथियार सौदे को मंजूरी दे दी थी।
भारत अमरीकी एविएशन कंपनी बोइंग से 2.5 बिलियन डॉलर (करीब 15800 करोड़ रुपए ) की डील के तहत 22 अपाचे और 15 चिनूक हेलिकॉप्टर खरीदने की दिशा में पहले ही आगे बढ़ चुका है। इन हेलिकॉप्टरों की खरीदी की प्रक्रिया 2009 में शुरू हुई थी।
माना जा रहा था कि पूरी डील दिसंबर 2012 तक पूरी हो जाएगी, लेकिन लालफीताशाही और वित्त मंत्रालय से मंजूरी न मिलने के कारण डील में देरी हुई।