Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमित मिश्रा, राहुल टेस्ट टीम में लौटे - Sabguru News
Home Sports Cricket अमित मिश्रा, राहुल टेस्ट टीम में लौटे

अमित मिश्रा, राहुल टेस्ट टीम में लौटे

0
अमित मिश्रा, राहुल टेस्ट टीम में लौटे
india test squad for sri lanka tour announced, KL Rahul, Amit Mishra return
india test squad for sri lanka tour announced, KL Rahul, Amit Mishra return
india test squad for sri lanka tour announced, KL Rahul, Amit Mishra return

नई दिल्ली। अगले महीने से श्रीलंका के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा और कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार को भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की।

मिश्रा (32) ने टीम में लेग स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा का स्थान लिया है। कर्ण बांग्लादेश दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थे। संदीप पाटिल के नेतृत्व वाली चयन समिति ने राहुल को भी टेस्ट टीम में जगह दी। राहुल बुखार के कारण बांग्लादेश के साथ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे।

मिश्रा के रूप में भारतीय टीम में एकमात्र परिवर्तन किया गया है। मिश्रा ने भारत के लिए अंतिम बार 2011 के इंग्लैंड दौरे में टेस्ट खेला था। दो मैचों में वह तीन विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। 2014-15 रणजी सत्र में मिश्रा ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए और आईपीएल-8 में 12 मैचों में नौ विकेट अपने नाम किए।

पाटिल ने टीम के चयन के बाद कहा कि मिश्रा हमेशा नजर में रहते हैं। बीते साल भी वह रिजर्व खिलाडिय़ों में थे। अंतिम एकादश हालांक कप्तान चुनता है लेकिन हमने इस दौरे के लिए मिश्रा को टीम में शामिल किया है।

हमने प्रज्ञान ओझा के नाम पर भी चर्चा की लेकिन सिर्फ 15 खिलाडिय़ों का ही चयन करना था। हालात को देखते हुए हमने मिश्रा को तरजीह दी। हम संतुलन चाहते हैं। मेरे लिहाज से यह श्रेष्ठ संतुलित टीम है।

बांग्लादेश दौरे के साथ लम्बे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह टीम में बरकरार हैं। कर्ण और मोहम्मद समी को फिटनेस सम्बंधी कारणों से टीम से बाहर रखा गया है।

हरभजन को लेकर पाटिल ने कहा कि हमे खुशी है कि हरभजन ने जोरदार वापसी की। हमारा काम यही है, हम बेहतर करने वाले खिलाड़ी को मौका देना चाहते हैं।

india test squad for sri lanka tour announced, KL Rahul, Amit Mishra return
india test squad for sri lanka tour announced, KL Rahul, Amit Mishra return

भारत को श्रीलंका में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच गॉल में 12 अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद कोलम्बो में दो मैच खेले जाएंगे। ये मैच क्रमश: 20 व 28 अगस्त से शुरू होंगे।

टीम की कमान विराट कोहली पर रहेगी। कोहली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार करने के मकसद से 29 जुलाई से चेन्नई में आस्टे्रलिया-ए के साथ होने वाले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत-ए के लिए खेलेंगे।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। ठाकुर के मुताबिक कोहली ने बोर्ड से चेन्नई में खेलने की इजाजत मांगी थी क्योंकि वहां का मौसम श्रीलंका जैसा है। ठाकुर ने कहा कि बोर्ड ने कोहली का अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

कोहली को जिम्बाब्वे के साथ हुए तीन मैचों की एकदिवसीय और दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कई अन्य सीनियर खिलाडिय़ों के साथ आराम दिया गया था।

26 साल के कोहली ने भारत के लिए 2012 से अब तक 34 मैचों में 45.73 के औसत से 2561 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 10 शतक हैं। बीते साल दिसम्बर में महेंद्र सिंह धौनी द्वारा टेस्ट मैचों से संन्यास लिए जाने के बाद कोहली को कप्तान बनाया गया था।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, वरुण एरॉन और भुवनेश्वर कुमार।