चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि वह शुक्रवार को 712 किलोग्राम वजनी पृथ्वी अवलोकन उपग्रह काटरेसैट-2 तथा 30 सह-यात्री उपग्रहों (29 विदेशी तथा एक भारतीय) को अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के माध्यम से अंतरिक्ष में छोड़ेगा।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के मुताबिक, पीएसएलवी रॉकेट का एक्सएल संस्करण के शुक्रवार सुबह 9.29 बजे श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र से अंतरिक्ष के लिए प्रस्थान करने की संभावना है।
इसरो ने कहा कि 30 उपग्रहों का कुल वजन 243 किलोग्राम होगा और काटरेसैट सहित कुल 31 उपग्रहों का वजन लगभग 955 किलोग्राम होगा।
रॉकेट उपग्रहों को 505 किलोमीटर ध्रुवीय सूर्य तुल्यकालिक कक्षा (एसएसओ) में दाखिल कराएगा। सह-यात्री उपग्रहों में 14 देशों- ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्रिटेन, चिली, चेक गणराज्य, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लाटविया, लिथुआनिया, स्लोवाकिया तथा अमेरिका के 29 नैनो उपग्रह तथा भारत का एक नैनो उपग्रह शामिल है।