नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने भारत- कनाडा के बीच उच्च शिक्षा को लेकर हुए समझौते की अवधि बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इससे भारतीय उच्च शिक्षण संस्थान कनाडा सरकार और वहां के शिक्षण संस्थानों के साथ उच्च शिक्षा को लेकर आपसी तालमेल जारी रख सकेंगे।
कैबिनेट में लिए गए फैसले के मुताबिक भारत-कनाडा के बीच जून 2000 में उच्च शिक्षा को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। यह समझौता पांच साल के लिए किया गया था। समझौते की शर्त के मुताबिक पांच साल बाद दोनों पक्षों की सहमति पर इसकी अवधि को बढ़ाया जा सकता था।
इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने समझौते की अवधि बढ़ाने पर मुहर लगा दी। जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार के इस फैसले से कनाडा में पढ़ने को उत्सुक भारतीय छात्रों को बहुत मदद होगी। साथ ही भारतीय उच्च शिक्षण संस्थान मोदी सरकार के इस फैसले से लाभान्वित होंगे।