बेंगलुरु। पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम से 333 रन की मिली हार के बाद शनिवार से बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का ध्यान अच्छे प्रदर्शन पर रहेगा। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। चोटिल मुरली विजय की जगह अभिनव मुकुंद और जयंत यादव की जगह इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को टीम में स्थान दिया गया है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। पहले टेस्ट में खेले प्लेइंग इलेवन को ही बेंगलुरु में भी उतारा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
भारत : अभिनव मुकुंद, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा
ऑस्ट्रेलिया : मैट रेनशॉ, डेविड वॉर्नर, शॉन मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकाम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्टीव ओकीफी