Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मिचेल स्टार्क की जगह पैट कमिन्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल - Sabguru News
Home Sports Cricket मिचेल स्टार्क की जगह पैट कमिन्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

मिचेल स्टार्क की जगह पैट कमिन्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

0
मिचेल स्टार्क की जगह पैट कमिन्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
india vs australia : Pat Cummins replaces injured Mitchell Starc
india vs australia : Pat Cummins replaces injured Mitchell Starc
india vs australia : Pat Cummins replaces injured Mitchell Starc

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल मिचेल स्टार्क की जगह पैट कमिन्स को टीम में शामिल किया गया है। स्टार्क को पांव में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था।

कमिन्स लम्बे समय तक पीठ की चोट के बाद बाहर रहे थे और इस वर्ष ही वापसी की है। नवम्बर 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पदार्पण टेस्ट में वे मैच में श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे, इसके बाद उन्होंने कोई टेस्ट नहीं खेला।

छह वर्षों के अंतराल के बाद इस वर्ष की शुरुआत में उन्होंने शेफील्ड शिल्ड के मैदान पर वापसी की है। इसमें दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच में उन्होंने 8 विकेट चटकाए।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि मिचेल का भारत के खिलाफ टीम से बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी जगह पैट के रूप में हम एक स्ट्राइक गेंदबाज का विकल्प देखते हैं।

उन्होंने कहा कि क्रिकेट में वापस आने के बाद इस समर में उन्होंने टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय और बिग बैश लीग में निरंतर अच्छे प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

छह वर्ष बाद शेफील्ड शिल्ड में भी न्यू साउथ वेल्स के लिए उनकी वापसी अच्छी रही है, जहां उन्होंने पहली पारी में श्रेष्ठ 57/4 और दूसरी पारी में 47/4 के साथ मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 16 मार्च से रांची में शुरू होगा। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं।