Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
India vs Australia Test series between starting Feb 23 in Pune
Home Sports Cricket भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज पुणे में 23 फरवरी से शुरू

भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज पुणे में 23 फरवरी से शुरू

0
भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज पुणे में 23 फरवरी से शुरू
India vs Australia Test series between starting February 23 in Pune
India vs Australia Test series between starting February 23 in Pune
India vs Australia Test series between starting February 23 in Pune

नई दिल्ली। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले साल फरवरी में टेस्ट सीरीज होने जा रही है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का फिक्सचर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जारी कर दिया है। पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाना है। इससे एक दिन पहले ही मेहमानों की टी-20 टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज खत्म करेगी।

पहली बार रांची और धर्मशाला में होंगे टेस्ट मैच
इस सीजन में भारत के व्यस्त घरेलू कार्यक्रम के अंतर्गत चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पुणे, रांची और धर्मशाला पहली बार टेस्ट मैचों की मेजबानी करेंगे। दोनों टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरूआत 23 से 27 फरवरी के बीच पुणे मे पहले टेस्ट से करेंगी। सीरीज का अगला मैच 4 से 8 मार्च तक बेंगलुरू में खेला जाएगा।

अंतिम दो मैच दो नए टेस्ट केंद्रों रांची और धर्मशाला में क्रम से 16 से 20 मार्च और 25 से 29 मार्च तक आयोजित होंगे। ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 17 से 22 फरवरी तक होगी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के अंतिम दौरे पर उसे 4-0 से वाइटवाश किया था।

जिन तीन केंद्रों ने बीते समय में वनडे इंटरनेशनल और टी-20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की थी, उन्हें पिछले साल नंवबर में टेस्ट का दर्जा मिल गया था। दिलचस्प बात है कि ये तीनों केंद्र बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, सचिव अजय शिर्के और संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी के घरेलू मैदान हैं। भारत इस व्यस्त मौजूदा घरेलू सीजन में 13 टेस्ट, 8 वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगा।