Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जीत के मामले में 11 साल बाद विराट कोहली ने की धोनी की बराबरी - Sabguru News
Home Breaking जीत के मामले में 11 साल बाद विराट कोहली ने की धोनी की बराबरी

जीत के मामले में 11 साल बाद विराट कोहली ने की धोनी की बराबरी

0
जीत के मामले में 11 साल बाद विराट कोहली ने की धोनी की बराबरी
India vs Australia : Virat Kohli equals Dhoni record of most consecutive wins as captain
India vs Australia : Virat Kohli equals Dhoni record of most consecutive wins as captain

इंदौर। आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के कप्तान के तौर पर लगातार नौ वनडे मैच जीतने के रिकार्ड की बराबरी कर ली है।

भारत ने रविवार को पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते हुए 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है।

धौनी ने फरवरी 2008 से जनवरी 2009 तक भारतीय टीम का कप्तान रहते हुए लगातार नौ जीत हासिल की थीं।

कोहली ने कप्तान के तौर पर लगातार जीत का सिलसिला छह जुलाई को सबिना पार्क में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से मात देकर शुरू किया।

इसके बाद श्रीलंका में उन्होंने अपनी कप्तानी में पांच वनडे सीरीज में 5-0 से कब्जा जमाया और अब आस्ट्रेलिया को लगातार तीन मैचों में मात देकर धौनी की बराबरी कर ली।

इस दौरान कोहली बल्ले से भी काफी प्रभावी रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए लगातार रन किए हैं। कोहली की नजरें अब बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले चौथे मैच को जीतकर धौनी से आगे निकलने पर होंगी।

https://www.sabguru.com/india-vs-australia-axar-patel-returns-as-bcci-announces-squad-for-last-two-odis/

https://www.sabguru.com/3rd-odi-india-vs-australia-at-indore/