Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
india vs Bangladesh test, day 4 : virat kohli falls, india extend lead
Home Breaking चौथे दिन का खेल समाप्त, बांग्लादेश के सामने मैच बचाने की चुनौती

चौथे दिन का खेल समाप्त, बांग्लादेश के सामने मैच बचाने की चुनौती

0
चौथे दिन का खेल समाप्त, बांग्लादेश के सामने मैच बचाने की चुनौती
india vs Bangladesh test, day 4 : virat kohli falls, india extend lead
india vs Bangladesh test, day 4 : virat kohli falls, india extend lead
india vs Bangladesh test, day 4 : virat kohli falls, india extend lead

हैदराबाद। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एकलौते टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिया है। शाकिब अल हसन 21 और महमुदुल्लाह 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।

बांग्लादेश अभी भी भारत से 356 रन पीछे है। आखिरी दिन बांग्लादेश के सामने मैच बचाने की चुनौती होगी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में अश्विन ने 2 और जडेजा ने 1 विकेट लिया। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरा पारी 4 विकेट खोकर 157 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

दूसरी पारी में भारत की तरफ से पुजारा ने 52 रन की दमदार पारी खेली। इसी के साथ बांग्लादेश को भारत ने जीत के लिए 459 रनों का लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में भारत की शुरूआत खराब रही। बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद की गेंद को मुरली विजय (07) पढ़ने में चूक गए और विकेटकीपर रहीम को कैच दे बैठे।

इसके बाद अपने अगले ही ओवर में तस्कीन अहमद ने भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज के एल राहुल (10) को भी रहीम के हाथों कैच आउट करा कर भारत को दूसरा झटका दे दिया। इसके बाद तेज़ी से रन बनाने की कोशिश में विराट कोहली (38) शाकिब की गेंद पर कैच दे बैठे और बांग्लादेश को मिली तीसरी सफलता।

अजिंक्य रहाणे 28 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर बोल्ड हो गए और भारत को लगा चौथा झटका लगा। इसके पहले पहली पारी में भारत के 687 रनों के जवाब में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम 388 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बांग्लादेश की तरफ से उनके कप्तान मुशफिकुर रहीम ने शानदार शतक जमाते हुए 127 रन का पारी खेली। पहली पारी के आधार पर भारत को 299 रन की बढ़त मिली है।