Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
India vs england : 2nd Test at Visakhapatnam
Home Sports Cricket विशाखापत्तनम टेस्ट : पुजारा शतक लगाकर आउट, कोहली ने भी ठोंकी सेंचुरी

विशाखापत्तनम टेस्ट : पुजारा शतक लगाकर आउट, कोहली ने भी ठोंकी सेंचुरी

0
विशाखापत्तनम टेस्ट : पुजारा शतक लगाकर आउट, कोहली ने भी ठोंकी सेंचुरी
India vs england : 2nd Test at Visakhapatnam
India vs england : 2nd Test at Visakhapatnam
India vs england : 2nd Test at Visakhapatnam

विशाखापत्तनम। कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन शतकों की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए।

कोहली 151 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि पुजारा ने बेहतरीन 119 रन की पारी खेली। इन दोनों के बीच 226 रनों की साझेदारी हुई। विराट कोहली के साथ 1 रन बनाकर आर.अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं।

मैच के दूसरे ही ओवर में ब्रॉड की गेंद पर स्लिप पर खड़े स्टोक्स ने शानदार कैच लेकर के. एल. राहुल (0) को पवेलियन की राह दिखा दी औरर भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद जेम्स एंडरसन की गेंद पर स्लिप पर खड़े स्टोक्स ने कैच लेकर मुरली विजय (20) को भी आउट कर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद इंग्लैंड को तीसरी सफलता के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा। 119 रन के स्कोर पर एंडरसन ने पुजारा को बेयरस्ट्रो के हाथों कैच आउट कराया। पुजारा ने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया।

उन्होंने शतक तक पहुंचने में 184 गेंदें लीं और वाइजैग में अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक बनाया। पुजारा ने इसी के साथ टेस्ट करियर में अपने 3000 रन भी पूरे किए। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 67 पारियां लीं।

वह सबसे तेज 3000 रन बनाने वालों में सचिन और द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर रहे। सहवाग ने 55 पारियों में यह कारनामा किया था। उधर, कोहली ने अपने 50वें टेस्ट में पहले तो पिछली दो पारियों में 40 और 49 (नाबाद) के स्कोर से पार जाते हुए अर्धशतक पूरा किया और फिर इसे शतक में तब्दील किया।

यह कोहली के टेस्ट करियर का 14वां शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने दूसरा शतक बनाया। उन्होंने शतक पूरा करने के लिए 154 गेंदों का सामना किया। दिन का खेल खत्म होने के 9 गेंद पहले ही अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर 316 के कुल स्कोर पर एंडरसन की गेंद पर बेयरस्टो को कैच देकर पवेलियन लौटे।

भारत ने इस टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। ओपनिंग बल्लेबाज़ गौतम गंभीर की जगह के. एल. राहुल को मौका दिया गया। तो अमित मिश्रा की जगह जयंत यादव को इस मैदान पर अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड की टीम में क्रिस वोक्स की स्थान पर जेम्स एंडरसन की मैदान पर वापसी हुई है।