चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड के पहली पारी 477 रन के जवाब में भारतीय टीम बिना किसी नुकसान के 60 रन बना चुकी है।
केएल राहुल 30 और पार्थिव पटेल 29 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली 477 रनों पर समाप्त हुई। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने शानदार 146, जो रूट ने 88, जॉनी बेयरस्टो ने 49, आदिल राशिद ने 60 व लियाम डॉसन ने नाबाद 66 रन बनाए।
भारत को पहली सफलता इशांत शर्मा ने दिलाई। उन्होंने 1 रन के निजी स्कोर पर जेनिंग्स को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराया। कुछ ही देर बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान एलेस्टर कुक (10) को पवेलियन भेजा।
जडेजा ने जो रूट (88) और बेयरस्टो (49) को भी आउट किया। अश्विन ने दूसरे दिन की शुरुआत शानदार की और दिन के पहले ही ओवर में बेयरस्टो (49) को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी।
इसके बाद इशांत ने बटलर (05) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को छठा झटका दे दिया। इसके बाद उमेश यादव ने शतक जमा चुके मोइन अली (146) को आउट कर भारत को सातवीं सफलता दिला दी। रवींद्र जडेजा ने मोइन अली का कैच पकड़ा।
इसके बाद उमेश यादव की गेंद पर पार्थिव पटेल ने आदिल रशीद (60) का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। 455 के कुल स्कोर पर स्टूअर्ट ब्रॉड रन आउट हुए।
ब्रॉड ने 19 रन बनाए। इंग्लैंड की पारी का अंत अमित मिश्रा ने किया। उन्होंने 477 के कुल स्कोर पर जेक बॉल को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। बॉल ने 12 रन बनाए।