Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
india vs england 5th test day 5
Home Tamilnadu Chennai भारत ने इंग्लैंड को फिर हराया, श्रृंखला 4-0 से जीती

भारत ने इंग्लैंड को फिर हराया, श्रृंखला 4-0 से जीती

0
भारत ने इंग्लैंड को फिर हराया, श्रृंखला 4-0 से जीती
india vs england 5th test day 5
india vs england 5th test day 5
india vs england 5th test day 5

चेन्नई। आखिरी दिन रविन्द्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 75 रन से हराकर श्रृंखला 4-0 से अपने नाम कर ली।

जडेजा ने 7 विकेट चटकाए। वहीं अमित मिश्रा, उमेश यादन और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिए। 2008 के बाद पहली बार भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात दी है। इससे पहले दोनों देशों के बीच खेली गई तीनों सीरीज इंग्लैंड के नाम रही।

तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। लंच तक कोई विकेट न गंवाने वाली इंग्लैंड ने लंच के बाद गुच्छे में विकेट गंवाए।

जडेजा ने कुक (49), जेनिंग्स (54) और रूट (6) को चलता किया। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो भी इशांत शर्मा का शिकार बने। चाय के बाद जडेजा ने एक बार फिर कमाल दिखाया और मोइन अली और बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा।

अगले ही ओवर में मिश्रा ने लियाम डॉसन को गिल्लियां बिखेर उनकी भी पारी का अंत किया। नई गेंद लेते ही उमेश यादव ने आदिल राशिद को भी चलता किया। जडेजा ने ब्रॉड और जेक बॉल को भी आउटकर मैच पर भारत की जीत की मुहर लगा दी।

हालांकि चौथे दिन का खेल पूरी तरह से भारत के नाम रहा। भारत के लिए करुण नायर ने तिहरा शतक जड़कर इतिहास रचा। नायर तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

नायर के तिहरा शतक जड़ते ही भारत ने अपनी पारी 7 विकेट पर 759 पर घोषित कर दी। भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 282 रनों की बढ़त बनाई।

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए, मगर टीम इंडिया ने करुण नायर (303 नाबाद) और लोकेश राहुल (199) की पारी के दम पर इंग्लैंड की चुनौती को बौना साबित कर दिया। इंग्लैंड के लिए ब्रॉड और डॉसन ने 2-2 और स्टोक्स, अली और राशिद ने एक-एक विकेट चटकाए।