नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 15वां शतक जड़ा। विराट कोहली ने एक रन लेकर 15वां शतक पूरा किया। इस पारी में कोहली ने टेस्ट में 4000 रन भी पूरे किए।
इंग्लैंड के खिलाफ कोहली का यह तीसरा शतक रहा। अपने टेस्ट करियर की 15वीं सेंचुरी जमाने के लिए विराट कोहली ने 186 गेंदों का सामना किया। शतक पूरा करने के लिए कोहली ने 11 चौके लगाए।
पुजारा के आउट होने के बाद क्रीज़ पर आए कोहली ने पहले विजय के साथ 116 और फिर जडेजा के साथ मिलकर 57 रन जोड़े और भारतीय टीम को मुश्किलों से निकाला। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रहे इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का यह दूसरा शतक है।
इससे पहले विराट ने विशाखापत्तनम में भी 167 रन की दमदार पारी खेली थी। विराट की उस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने उस मुकाबले को 246 रन से जीता था। इस टेस्ट सीरीज़ में कोहली ने 500 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है। इस टेस्ट सीरीज में कोहली के विराट प्रदर्शन की चलते ही टीम इंडिया 2-0 से आगे है।
टीम इंडिया मुंबई टेस्ट में भी जीत हासिल कर लेती है तो ये टेस्ट सीरीज भी भारत के नाम हो जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो टेस्ट में भारतीय टीम 8 साल बाद इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीतेगी।
https://www.sabguru.com/india-vs-england-4th-test-day-3-virat-kohli-murali-vijay-tons-deflate-cook-co-wankhede/