Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
india vs new zealand 3rd test match at indore 2nd day live
Home Breaking INDvsNZ LIVE: कोहली-रहाणे के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी, 557 रनों पर घोषित की पारी

INDvsNZ LIVE: कोहली-रहाणे के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी, 557 रनों पर घोषित की पारी

0
INDvsNZ LIVE: कोहली-रहाणे के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी, 557 रनों पर घोषित की पारी
india vs new zealand 3rd test match at indore 2nd day live update score
india vs new zealand 3rd test match at indore 2nd day live update score
india vs new zealand 3rd test match at indore 2nd day live update score

इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने पारी घोषित करते हुए 5 विकेट पर 557 रन बनाए। तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे भारत का पहला विकेट 26 रन पर ही गिर गया। भारतीय ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय को स्पिनर जीतन पटेल ने अपनी गेंद पर चकमा देते हुए कैच आउट करवाया। विजय ने सिर्फ 10 रन बनाए। दो साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गंभीर ने थोड़ा निराश जरूर किया। हालांकि उन्होंने 29 रनों की अच्छी पारी खेली और बोल्ट का शिकार बने। बोल्ट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। पुजारा को सैंटनर ने 41 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

विराट ने इंदौर टेस्ट की पहली पारी में विराट पारी खेली और 211 रन बनाए। विराट को जीतेन पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। चौथे विकेट के लिए विराट ने रहाणे के साथ मिलकर रिकॉर्ड 365 रनों की साझेदारी की। रहाणे ने गजब की बल्लेबाजी की और दोहरा शतक बनाने से चूक गए। उन्हें बोल्ट ने 188 रन पर कैच आउट करवाया। पहली पारी में रोहित शर्मा 51 रन जबकि जडेजा 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन बिना विकेट खोए १५ रन बना लिए है । टॉम लाथम (4) और मार्टिन गुप्टिल (8) पर खेल रहे है ।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत:- विराट कोहली (कप्तान), गौतम गंभीर, मुरली विजय, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और आर अश्विन।

न्यूजीलैंड:- केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, मार्टिन गप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम, ल्यूक रॉन्ची, मिशेल सैंटनर, जे नीशाम, बीजे वाटलिंग, ट्रेंट बोल्ट और जीतन पटेल।