ग्रॉस आइलेट। वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 75 रन की पारी खेलकर भारत को शर्मनाक स्थिति से बचाने वाले आर.अश्विन श्रृंखला में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अश्विन ने इस श्रृंखला में 191 रन जोड़े हैं उनसे आगे केवल विराट कोहली (247) और केएल राहुल (208) हैं।
इतना ही नहीं अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 66.57 के औसत से रन बनाए हैं, जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक है। अश्विन ने विंडीज के खिलाफ 9 पारियों में 66.57 के औसत से 466 रन बनाए हैं।
अश्विन खेली अपनी 75 रनों की पारी की मदद से सुनील गावस्कर से आगे निकल गए हैं। गावस्कर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 65.45 के औसत से रन बनाए हैं। हालांकि गावस्कर ने अश्विन ने कहीं अधिक 48 पारियां खेली हैं।
गावस्कर के बाद इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ हैं जिनका औसत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा सबसे बेस्ट है। द्रविड़ ने विंडीज के खिलाफ 38 पारियों में 63.80 के औसत से रन बनाए हैं।
बता दें कि पहले टेस्ट में शतक के बाद एक बार फिर बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाते हुए अश्विन ने शीर्ष बल्लेबाजी क्रम के धाराशायी होने की स्थिति में नाबाद 75 रन की पारी खेलकर भारत को शर्मनाक स्थिति में पहुंचने से बचा लिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में 126 रन पर पांच विकेट गिरने के बाद अश्विन ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के साथ अविजित शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से उबार लिया था।