Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
india vs west indies : Mohammed shami and umesh yadav put india on top
Home Breaking शमी और यादव के आगे ढेर हुए कैरेबियाई बल्लेबाज

शमी और यादव के आगे ढेर हुए कैरेबियाई बल्लेबाज

0
शमी और यादव के आगे ढेर हुए कैरेबियाई बल्लेबाज
india vs west indies : Mohammed shami and umesh yadav put india on top
india vs west indies : Mohammed shami and umesh yadav put india on top
india vs west indies : Mohammed shami and umesh yadav put india on top

एंटीगा। मोहम्मद शमी और उमेश यादव के कहर से भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 243 रन पर ढेर करके उसे फॉलोआन के लिए मजबूर किया।

फ़ॉलो ऑन कर रही वेस्टइंडीज की टीम को पारी की हार से बचने के लिए अब भी 202 रन बनाने हैं और उसके नौ विकेट बाकी हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 21 रन बना चुका है।

शमी 66 रन देकर चार विकेट ने वेस्टइंडीज के शीर्ष और मध्यक्रम को झकझोरा तो यादव 41 रन देकर चार विकेट ने निचले क्रम पर अपना कहर बरपाया जिससे भारत पहली पारी में 323 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने में सफल रहा।

शमी और यादव के अलावा लेग स्पिनर अमित मिश्रा भारत के तीसरे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 43 रन देकर दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 44 रन देकर कोई विकेट नहीं और ऑफ स्पिनर अश्विन 43 रन देकर कोई विकेट नहीं को कोई सफलता नहीं मिली। वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 74 और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोरिच नाबाद 57 ने अर्धशतक बनाए।

इससे पहले वेस्टइंडीज ने सुबह अपनी पारी एक विकेट पर 31 रन से आगे बढ़ाई और भारत को पहले घंटे के खेल में कोई सफलता नहीं मिलने दी। कोहली ने सुबह शमी और इशांत शर्मा से गेंदबाजी का आगाज करवाया था। उन्होंने यादव को पहले बदलाव के रूप में गेंदबाजी पर लगाया और फिर दूसरे छोर से मिश्रा को गेंद सौंपी।

यह बदलाव सफल रहा और मिश्रा ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बिशू को आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। मिश्रा ने गेंद को फ्लाइट दी जिस पर बिशू ने स्वीप शॉट खेलना चाहा लेकिन वह चूक गए बाकी काम विकेटकीपर साहा ने पूरा कर दिया।

लंच से ठीक पहले कोहली ने गेंदबाजी में तेजी से बदलाव किए। उन्होंने पारी के 43वें ओवर में शमी को गेंद सौंपी। इस ओवर की उनकी दूसरी गेंद को अतिरिक्त उछाल मिली। ब्रावो उसे प्वाइंट की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन उछाल के कारण गेंद उनके बल्ले का उपरी किनारा लेकर विकेटकीपर साहा के दस्तानों में समा गई।

शमी ने लंच के बाद चौथे ओवर में दो विकेट लिए। सैमुअल्स ने उनकी अच्छी उछाल लेती गेंद को कदमों का इस्तेमाल किए बिना खेलनी चाही लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के पास चली गई।

उन्होंने इसी ओवर में नए बल्लेबाज ब्लैकवुड को अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर अंजिक्य रहाणे को कैच देने के लिए मजबूर किया जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 92 रन हो गया।

चेज ने क्रेग ब्रेथवेट का कुछ देर तक अच्छा साथ दिया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। यादव की शॉर्ट पिच गेंद पर हालांकि चेज का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने उसे पुल करने का प्रयास किया लेकिन गेंद सही तरह से बल्ले पर नहीं आई और शॉर्ट मिडविकेट पर कप्तान विराट कोहली ने आसान कैच लिया।

यादव ने अगले ओवर में क्रेग ब्रेथवेट का कीमती विकेट लिया जो कल से क्रीज पर पांव जमाए हुए थे। क्रेग ब्रेथवेट ने कोण लेती गेंद से बचने की कोशिश की लेकिन वह उनके दस्ताने को चूमकर साहा के दस्तानों में समा गई जिनका यह पारी का चौथा कैच और कुल पांचवां शिकार था। ब्रेथवेट ने अपनी पारी में 218 गेंदें खेली तथा सात चौके लगाए।