बीजिंग। बीते दो महीनों से सिक्किम सीमा पर स्थित डोकलाम को लेकर जारी विवाद का अंत होता नजर आ रहा है। लेकिन इस बीच चीन ने सोमवार को कहा कि भारत ने डोकलाम से अपनी सेनाएं हटा दी हैं लेकिन चीन की सेनाएं क्षेत्र में बनी रहेंगी और क्षेत्र में अपनी संप्रभुता कायम रखेगी। चीन ने कहा कि चीन के सीमा गश्ती दल डोकलाम में गश्ती करते रहेंगे।
चीन के विदेश मंत्रालय का यह बयान भारत के सोमवार को जारी उस बयान से बिल्कुल अलग है, जिसमें कहा गया था कि दोनों देशों के बीच डोकलाम से सेनाएं हटाने पर सहमति बनी है।
भारत, चीन के बीच डोकलाम से सेनाएं हटाने पर बनी सहमति
डोकलाम में भारत और चीन के बीच बीते जून से ही गतिरोध बना हुआ है। भारत के विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा था कि हम अपने विचारों को व्यक्त कर सके एवं अपनी चिंताओं और हितों को साझा करने पाए। बयान के मुताबिक इस आधार पर डोकलाम पर सेनाओं को हटाने पर सहमति बनी है, जो जारी है।
ढंग से सड़क निर्माण के प्रयास का भूटानी सेना ने विरोध जताया था और चीनी सेना के उसे नहीं मानने पर भूटानी सेना के संकेत के बाद भारतीय सेना ने 16 जून को आगे बढ़कर चीनी सेना को रोका था। करीब अढ़ाई माह में दोनों देशों की सेनाओं के आमने-सामने आ खड़े होने से विश्व की दो उभरती आर्थिक महाशक्तियों के बीच गहरा तनाव उत्पन्न हो गया था।