जैसलमेर। जिले के बड़ा बाग मार्ग पर गुरुवार सुबह भारतीय वायु सेना का मानव रहित विमान गिरने से हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस व वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का जायजा लिया।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने दुर्घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मानव रहित यूएवी रूटीन उड़ान पर था। इसी दौरान जैसलमेर जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर बड़ा बाग क्षेत्र में अनियंत्रित होकर गिर गया।
गनीमत रही कि कोई जन-धन हानि नहीं हुई। विमान में तकनीकी खराबी आने से यह हादसे का शिकार हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचे और क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया।
गौरतलब है कि सरहदी जैसलमेर जिले में पूर्व भी ड्रोन विमान गिरने के मामले सामने आ चुके है। यूएवी मानव रहित छोटा विमान होता है। इसे टोही विमान भी कहा जाता है।