न्यूयॉर्क। साल 2005 में एक नाइट क्लब में हमले का शिकार हुए भारतीय-अमरीकी भाई-बहन को मुआवजे के तौर पर करीब 90 लाख डॉलर मिलेगा।
दरअसल, अमरीकी भाई बहन अनुज सप्रा और आरती सप्रा पर न्यूयॉर्क स्थित क्लब में हुए हमले के मामले में मैनहट्टन उच्चत्तम न्यायालय ने उनके पक्ष में यह फैसला सुनाया। क्लब में दो लोगों ने पहले अनुज और आरती से दुर्व्यवहार किया और फिर बेसबॉल के बल्लों से उन पर हमला किया।
अनुज और आरती के वकील रवि बत्रा ने कहा कि यह मामला ‘कम आयु के बच्चों को नियमित अत्यधिक मात्रा में शराब उपलब्ध कराने वाले न्यूयॉर्क क्लबों की गिरावट को दिखाते हैं।’ अदालत ने क्लब की मालिक फर्म टेन्स काबारेट के खिलाफ यह फैसला सुनाया और अनुज को अस्सी लाख डॉलर एवं उसकी बहन आरती को छह लाख चालीस हजार डॉलर मुआवजे के तौर पर देने का निर्णय सुनाया।
साथ ही, बत्रा ने बताया कि मोहम्मद अब्दुल शकूर और मोहम्मद आसिफ ने सप्रा भाई-बहन को परेशान किया एंव उन पर हमला किया। अब्दुल शकूर और आसिफ नाबालिग थे और उन्हें अत्यधिक मात्रा में ‘अवैध’ रूप से शराब मुहैया कराई गई थी।
बत्रा ने कहा कि न्यूयॉर्क काउंटी ग्रैंड जूरी ने आसिफ को अनुज की हत्या की कोशिश का दोषी ठहराया था जबकि शकूर कथित रूप से फरार हो गया है।