Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीकी पुलिस भारतवंशियों के साथ करती है बुरा सलूक : सर्वेक्षण – Sabguru News
Home World Europe/America अमरीकी पुलिस भारतवंशियों के साथ करती है बुरा सलूक : सर्वेक्षण

अमरीकी पुलिस भारतवंशियों के साथ करती है बुरा सलूक : सर्वेक्षण

0
अमरीकी पुलिस भारतवंशियों के साथ करती है बुरा सलूक : सर्वेक्षण
Indian-Americans face unfair police stops in US : Survey
Indian-Americans face unfair police stops in US : Survey
Indian-Americans face unfair police stops in US : Survey

न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के अनेक अमेरिकियों के साथ वहां की पुलिस का व्यवहार अनुचित हो सकता है। दरअसल एक हालिया सर्वेक्षण से उजागर हुआ है कि अमरीका में निवास कर रहे भारतीय मूल के लोगों की ओर से अमरीका में भेदभाव की रपट वहां कानून लागू करने वाली एजेंसियों के पास चीनी मूल के अमरीकियों की तुलना में कहीं अधिक की जाती है।

सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक भारतीय मूल के तकरीबन 17 फीसदी लोगों की शिकायत थी कि एशियाई होने के कारण उनको या उनके परविार के किसी सदस्य को अमरीकी पुलिस ने अनुचित ढंग से रोका या उनके साथ बुरा व्यवहार किया, जोकि चीनी मूल के अमरीकी निवासियों की तुलना में दो फीसदी ज्यादा है।

यह वाकया तब देखने को मिल रहा है, जब अमरीका में 33 फीसदी भारतीय उच्च आयवर्ग के हैं, जोकि इस श्रेणी में चीनी मूल के 16 फीसदी और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के 11 फीसदी नागरिकों के मुकाबले बहुत ज्यादा है।

इसी हफ्ते प्रकाशित यह रपट ‘डिस्क्रिमिनेशन इन अमरीका’ नामक श्रंखला का हिस्सा है, जोकि नेशनल पब्लिक रेडियो, रॉबर्ट वुड जान्सन फाउंडेशन और हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के लिए करवाए गए सर्वेक्षण पर आधारित है।

हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर रॉबर्ट ब्लेंडन ने कहा कि हमारे सर्वेक्षण में एशियाई मूल के उच्च आयवर्ग के अमरीकावासियों को शामिल किया गया है, फिर भी सर्वेक्षण में पाया गया कि घरों, नौकरियों और कॉलेज में वे अनवरत भेदभाव के शिकार होते रहे हैं।

यह सर्वेक्षण 26 जनवरी से लेकर नौ अप्रेल, 2017 के बीच करवाया गया था, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर 18 साल से ज्यादा उम्र के 3,453 लोगों के नमूने लिए गए थे।