नई दिल्ली। भारतीय सेना और कॉर्पोरेशन बैंक के बीच मंगलवार को रक्षा वेतन भुगतान पर समझौता हुआ। इससे सेवारत सैनिकों के अलावा पेंशनरों को काफी सहूलियत होगी।
रक्षा मंत्रालय ने यहां जारी एक बयान में बताया कि सेवारत सैनिकों, पैशनरों और उनके परिवारों की जरूरतों के अनुसार इस समझौते में मुक्त ड्राफ्ट सहित मुफ्त अथवा रियायती सेवाएं, मुक्त चेक बुक, आरटीजीएस एवं एनईएफटी के माध्यम से भारत में किसी भी बैंक में मुफ्त धन स्थानान्तरण, मुफ्त एटीएम कार्ड, अन्य बैंकों सहित सभी बैंकों के एटीएम पर असीमित लेनदेन का प्रावधान है।
इसके अलावा सेवारत सैनिकों, पेंशनरों को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर 5 और 10 लाख, 5 से 50 लाख तक का एयर बीमा कवर और 5 व 10 लाख के जीवन बीमा कवर की सुविधा दी जाएगी। जीवन बीमा को छोड़कर यह सभी सुविधाएं पेंशनरों के लिए भी उपलब्ध है।
https://www.sabguru.com/rs-500-1000-notes-now-illegal-says-pm-narendra-modi/
https://www.sabguru.com/jaipur-reached-rs-2000-notes/