मुंबई। भारतीय वाहन विनिर्माता महिंद्रा की दक्षिण अफ्रीकी अनुषंगी ने एक नया कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल पेश किया।
कंपनी यहां अपनी ताजा पेशकश के साथ युवाओं तक पहुंचने और देश की बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की कोशिश कर रही है। नया केयूवी100 पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध है और ‘महिंद्रा साउथ अफ्रीका’ की उत्पाद श्रृंखला का सबसे छोटा वाहन है।
समूह के कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष (वाहन एवं कृषि क्षेत्र) डॉक्टर पवन गोयनका ने कहा कि हम इस 5,00,000 वाहनों से अधिक के बाजार में पिछले 12 साल से हैं फिर भी हम सिर्फ 4,000 वाहन बेचते हैं जो कुल बाजार के एक प्रतिशत से भी कम है।
इसलिए हम इस नए वाहन के साथ ज्यादा बड़े ग्राहक खंड की जरूरत पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं।