Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Indian boxers run into trouble with Olympic organizers over jersey
Home Headlines ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय मुक्केबाजों की जर्सी बदली

ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय मुक्केबाजों की जर्सी बदली

0
ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय मुक्केबाजों की जर्सी बदली
Indian boxers run into trouble with Olympic organizers over jersey
Indian boxers run into trouble with Olympic organizers over jersey
Indian boxers run into trouble with Olympic organizers over jersey

रियो डी जेनेरियो। ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय मुक्केबाजों की जर्सी बदल दी गई है। इससे पहले बुधवार को मनोज कुमार के मुकाबले के बाद अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज संघ (आईबा) ने भारतीय मुक्केबाजों को आधिकारिक चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि अगले मुकाबले में वह अपने देश के नाम की लिखी हुई जर्सी पहनकर नहीं आते हैं तो उन्हें मुकाबला लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

ओलंपिक में मुकाबले के दौरान अपने देश के नाम की जर्सी पहनना अनिवार्य है। आईबा की चेतावनी के बाद भारतीय अधिकारियों ने अपने मुक्केबाजों को रियो ओलंपिक में भारत का नाम लिखी जर्सी तुरंत उपलब्ध करा दी है।

रियो में एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि आईबा ने जिस समस्या का जिक्र किया था अब उसका समाधान कर लिया गया है और हमने अपने मुक्केबाजों को भारत के नाम की लिखी जर्सी तुरंत उपलब्ध करा दी है। यह सामान्य-सी बात है और कई देशों के साथ ऐसा होता है।

उन्होंने कहा कि रियो ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजों के अयोग्य होने का खतरा अब टल गया है और हमारे मुक्केबाज बिना किसी चिंता के अपने कार्यक्रम के अनुसार मुकाबला लड़ेंगे।