Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Indian captain will retire after the World Cup Kabaddi
Home Sports Other Sports विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे भारतीय कबड्डी कप्तान

विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे भारतीय कबड्डी कप्तान

0
विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे भारतीय कबड्डी कप्तान
Indian captain will retire after the World Cup Kabaddi
Indian captain will retire after the World Cup Kabaddi
Indian captain will retire after the World Cup Kabaddi

अहमदाबाद। भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अनूप कुमार इस समय चल रहे कबड्डी विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे। अनूप ने कहा है कि वह हालांकि स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में खेलते रहेंगे। अनूप की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जलग लगभग पक्की कर ली है।

अनूप भारत के सबसे अनुभवी और हरफनमौला कबड्डी खिलाड़ी हैं। अनूप के नेतृत्व में भारतीय टीम 2010 तथा 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। साल 2012 में भारत ने सरकार ने अनूप को उनकी उपलब्धियों के लिए अर्जुन पुरस्कार से नवाजा था।

प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन में अनूप यू मुंबा टीम के कप्तान थे, लेकिन उनकी टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी। प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी रह चुके अनूप ने कहा है, ‘मेरे लिए अब राष्ट्रीय प्रतिबद्धता से मुक्त होने का समय आ गया है। अब मैं खुद को पूरी तरह पेशेवर कबड्डी में झोंकना चाहता हूं। राष्ट्रीय टीम में नए खिलाड़ियों को मौका मिले, इसलिए मैं इस वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल कबड्डी से मुक्त होना चाहता हूं।’

अनूप हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं और हरियाणा के गुड़गांव के निवासी हैं। वह कहते हैं कि अपने देश के लिए कबड्डी वर्ल्ड कप जीतना उनका सबसे बड़ा सपना है और उनकी टीम इस सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। बकौल अनूप, ‘वर्ल्ड कप जीतना मेरा सपना है। मेरी टीम इस दिशा में मजबती से बढ़ रही है। उम्मीद है कि मेरा और मेरी टीम का यह सपना सच होगा। हमारे देश में बड़ी संख्या में प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ी हैं और अब उनके सामने देश को कबड्डी का सिरमौर बनाए रखने की चुनौती है।’