नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीकी टीम से पार पाने के लिए भारतीय टीम अब आर्मी स्टाइल में अभ्यास करेगी जिसका मकसद खिलाडि़यों में संघर्ष करने की क्षमता बढ़ाने को लेकर रहेगा।
दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखला जीतने के इरादे से भारतीय टीम ने बेंगलुरु में एक हफ्ते के अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया। इस अभ्यास सत्र में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपना हाथ अजमाया।
बूट कैंप में ही आर्मी स्टाइल में अभ्यास होता है और भारतीय टीम धर्मशाला में तय समय से दो दिन पहले पहुंचेगी। बूट कैंप का आइडिया भारतीय टीम के निदेश रवि शास्त्री का है।
इस कैंप में भारतीय खिलाडि़यों को ऑल्टीट्यूड ट्रैकिंग और ऑबस्टेकल कोर्स कराए जाएंगे, जो समुद्र से 7000 फ़ीट की ऊंचाई पर होगा। इसके साथ ही भारतीय टीम को मानसिक तौर पर मजबूत करने की भी कोशिश की जाएगी। भारतीय टीम पहले भी ऐसे कैंप में हिस्सा ले चुकी है।