नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के फिटनेस कोच शंकर बसु ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बसु ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इसे मंजूर नहीं किया है।
बसु ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खत्म होने के बाद ही इस्तीफा देने का फैसला कर लिया था। अभी तक उनके इस्तीफे का कारण पता नहीं चल सका है।
रिपोर्टों के अनुसार बीसीसीआई ने बसु से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। बसु ने 2015 में श्रीलंका दौरे से पहले भारतीय टीम में फिटनेस कोच का पद संभाला था। विराट कोहली के फिटनेस का श्रेय बसु को ही जाता है।
सूत्रों के अनुसार यदि बसु का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो उनकी जगह सुदर्शन को नया फिटनेस कोच बनाए जाने की संभावना है। सुदर्शन अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के साथ जुड़े हैं।