Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
चीनी हवाई क्षेत्र में घुसा भारतीय ड्रोन : चीन – Sabguru News
Home World Asia News चीनी हवाई क्षेत्र में घुसा भारतीय ड्रोन : चीन

चीनी हवाई क्षेत्र में घुसा भारतीय ड्रोन : चीन

0
चीनी हवाई क्षेत्र में घुसा भारतीय ड्रोन : चीन
Indian drone crashes after entering Chinese airspace
Indian drone crashes after entering Chinese airspace
Indian drone crashes after entering Chinese airspace

बीजिंग। चीन की सेना ने गुरुवार को आरोप लगाया कि एक भारतीय ड्रोन चीन के हवाई क्षेत्र में घुस गया और उसके बाद वह दुर्घटना का शिकार हो गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वेस्टर्न थियेटर कमांड के ज्वाइंट स्टाफ विभाग के कॉम्बैट ब्यूरो के उप प्रमुख झैंग शुइली के हवाले से कहा कि एक भारतीय यूएवी (अन्मैन्ड एरियल वेहिकल) ने चीन के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया और प्रवेश करते ही वह दुर्घटना का शिकार हो गया। चीनी सीमा सुरक्षा बलों ने ड्रोन की पहचान और उसका सत्यापन किया है।

झैंग के अनुसार भारत के इस कदम से चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है और हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। हम अपने मिशन और जिम्मेदारी को पूरा करेंगे और चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा करेंगे।