नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के आर्थिक सुधारों के लिए किए जा रहे ताबड़तोड़ प्रयासों से अर्थव्यवस्था में आ रही तेजी की बदौलत वर्ष 2015 में देश में कर्मचारियों के वेतन में औसत 10.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।…
डाटा और कम्प्यूटर सोल्युशंस सलाह देने वाली कंपनी ईसीए इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया महाद्वीप में पाकिस्तान और वियतनाम के बाद भारत तीसरा सबसे अधिक वेतन वृद्धि देने वाला देश बन जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार एशिया में अगले वर्ष तक कर्मचारियों के वेतन में औसतन 7.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। इस दौरान पाकिस्तान में सर्वाधिक 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस मामले में पाकिस्तान पहले स्थान पर और जापान 2.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे निचले पायदान पर रह सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान पूरी दुनिया में 5.8 प्रतिशत की औसत वेतन वृद्धि का अनुमान है। वैश्विक स्तर पर अर्जेटीना सबसे अधिक 28 प्रतिशत की बढ़त के साथ वेनेजुएला को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच सकता है।