Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कर्मचारी के उत्पीड़न मामले में फंसे रवि थापर, स्वदेश बुलाए गए - Sabguru News
Home Delhi कर्मचारी के उत्पीड़न मामले में फंसे रवि थापर, स्वदेश बुलाए गए

कर्मचारी के उत्पीड़न मामले में फंसे रवि थापर, स्वदेश बुलाए गए

0
कर्मचारी के उत्पीड़न मामले में फंसे रवि थापर, स्वदेश बुलाए गए
indian High Commissioner Ravi Thapar to leave New Zealand amid slavery accusations
indian High Commissioner Ravi Thapar
indian High Commissioner Ravi Thapar to leave New Zealand amid slavery accusations

नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड में नियुक्त भारत के उच्चायुक्त  रवि थापर  मिशन में तैनात एक कर्मचारी का कथित उत्पीड़न करने के मामले में फंस गए हैं तथा उन्हें स्वदेश बुला लिया गया है। थापर को मुख्यालय में तैनात किया गया है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप के अनुसार प्रताड़ित कर्मचारी ने अपनी ओर से  औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन मामले के गंभीरता को देखते हुए  मामले की आगे जांच कराई जा रही है।

प्रवक्ता ने इस प्रकरण का ब्यौरा देते हुए बताया कि विदेशमंत्रालय को गत 10 मई को  थी कि उच्चायोग का एक कर्मचारी लापता हो गया है।

उच्चायोग ने इसकी जानकारी न्यूज़ीलैंड के विदेश मंत्रालय और पुलिस को दे दी थी।  अगले दिन यह कर्मचारी पुलिस के सामने खुद  पेश हो गया और उसने कुछ आरोप लगाए।

न्यूज़ीलैंड की पुलिस के अनुसार कर्मचारी उच्चायोग में रसोइया के रूप में कार्यरत था तथा उसने  राजनयिक की पत्नी पर उसे उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया है।

विकास स्वरूप ने बताया कि दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच दल न्यूज़ीलैंड भेजा ताकि तथ्यों की जानकारी हासिल हो सके।

इस दल ने न्यूज़ीलैंड के अधिकारियों के साथ संपर्क कर मामले को सुलझा लिया।  कर्मचारी  भारत वापस आना चाहता था जिसके लिए आवश्यक प्रबंध  किए गए। वह 28 मई  को स्वदेश आ गया। मामले की आगे जांच जारी है।