Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
'हमारे बीच कोई रोमैंटिक रिलेशनशिप नहीं,सिर्फ अच्छे दोस्त थे' - Sabguru News
Home Chandigarh ‘हमारे बीच कोई रोमैंटिक रिलेशनशिप नहीं,सिर्फ अच्छे दोस्त थे’

‘हमारे बीच कोई रोमैंटिक रिलेशनशिप नहीं,सिर्फ अच्छे दोस्त थे’

0
‘हमारे बीच कोई रोमैंटिक रिलेशनशिप नहीं,सिर्फ अच्छे दोस्त थे’
indian hockey captain sardar singh refutes romantic relationship allegations with UK based girl
indian hockey captain sardar singh refutes romantic relationship allegations with UK based girl
indian hockey captain sardar singh refutes romantic relationship allegations with UK based girl

चंडीगढ़। इंटरनेशनल ब्रिटिश हॉकी प्लेयर द्वारा लगाए गए रेप और एबॉर्शन कराने के आरोप से भारतीय हॉकी कप्तान खुद को इत्तेफाक नहीं रखते और वे खुद को बेकुसूर बता रहे हैं। आरोप लगने के बाद सरदार पहली बार मीडिया से रू-ब-रू हुए।

एचआईएल के मैच से पहले ही उन्होंने कहा कि वे इसमें दोषी नहीं है और उनके उपर सभी आरोप गलत और बेबुनियाद हैं। उस लड़की को वो जानते हैं और कई सालों तक उनके दोस्त भी रहे। लेकिन उनके बीच दोस्ती से ज्यादा कभी को रिलेशन नहीं रहा।

सरदार ने ये भी कहा कि उन दोनो के बीच कभी भी कोई रोमैंटिक रिलेशनशिप नहीं था। न तो वे कभी फिजिकल हुए और न ही उन्होंने कभी एबॉर्शन करने की बात कही। वे कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि उसने ऐसे आरोप क्यों लगाए हैं और वे इन सब से काफी आहत हैं। इसके बावजूद उनका ध्यान इस समय पूरी तरह से हॉकी इंडिया लीग और रियो ओलंपिक पर टिका है।

भारतीय हॉकी कप्तान ने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने रिश्ते को दोस्ती तक ही सीमित रखा, क्योंकि वे सभी महिलाओं की इज्जत करते हैं। वे अपनी सीमाएं अच्छी तरह जानते हैं और उन्होंने कभी उसे लांघा नहीं है।

सरदार ने कहा कि हम कभी भी रिलेशन में नहीं थे। न ही हमारा कोई ऐसा फिजिकल रिलेशन था और ही हमने कभी सगाई की थी। सगाई की महज एक अफवाह थी जो उसने खुद ट्विटर के जरिए इसे फैलाया। सरदार ने कहा लंदन ओलंपिक के बाद उन्होंने एशियन गेम्स में गोल्ड जीता।

indian hockey captain sardar singh refutes romantic relationship allegations with UK based girl
indian hockey captain sardar singh refutes romantic relationship allegations with UK based girl

रियो का टिकट लेने के बाद से उन्होंने अपना न तो फेसबुक यूज किया और न ही ट्विटर अकाउंट। ये वही लड़की इस्तेमाल कर रही थी। उसी ने ट्विटर पर पहले सगाई की बात कही और फिर उसे रिटवीट किया। सरदार उनकी इस हरकत पर भी एक्शन लेंगे।

सरदार ने कहा कि सगाई का ट्वीट तब हुआ जब वे स्पेन में खेल रहे थे। वहां पर उस लड़की और सरदार में काफी विवाद भी हुआ था। होटल लॉबी में हुई बहस के बाद उन्होंने हॉकी इंडिया से शिकायत भी की थी।

उन्होंने हैड कोच रोलैंड से अभी भी इस बारे में चर्चा की है। सरदार ने कहा कि वे पूरी तरह से पुलिस को सहयोग देंगे। जब भी वे बुलाएंगे वे जरूर जाएंगे और आगे की बात रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here