मुंबई। स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का काला धन अब तक के निचले स्तर पर, 8392 करोड़ रुपए ही बचे हैं। इससे साबित हो रहा है कि मोदी सरकार की काला धन लाने की कोशिशें रंग ला रही हैं।
बताया जा रहा है कि स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा धन अब तक के निचले स्तर पर आ गया है। इसमें 33 फीसदी की कमी रिकॉर्ड की गई है। अब भारतीयों का स्विस बैंकों में केवल 8392 करोड़ रुपए (1.2 अरब फ्रैंक) ही बाकी रह गए हैं। यह जानकारी स्विस नेशनल बैंक की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में सामने आई।
आंकड़ों के अनुसार पिछले दो सालों में लगातार भारतीयों के जमा धन में गिरावट नजर आ रही है। स्विस बैंकों में 2015 के आखिर तक भारतीयों के जमा 121.76 करोड़ स्विस फ्रैंक घटकर 59.642 करोड़ ही रह गए थे।