वाशिगंटन। अमरीका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल की 12 वर्षीया किशोरी ने 90वीं राष्ट्रीय स्पेलिंग बी प्रतियोगिता जीत ली है।
समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक मैरीलैंड के गेलोर्ड नेशनल रिसॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में गुरुवार को प्रतियोगिता के अंतिम दौर में अनन्या विनय और एक अन्य भारतवंशी रोहन राजीव का आमना-सामना हुआ।
अनन्या ने यह प्रतियोगिता ‘मैरोकेन’ (एक प्रकार का कपड़ा) की सही स्पेिंलंग बता कर जीती।
अनन्या को किताबें पढ़ना और खाली समय में कहानियों की कल्पना करना पसंद है। अनन्या ने जीत के बाद कहा कि मैं अभी बहुत खुश हूं।
आयोजकों के मुताबिक, गुरुवार को फाइनल राउंड में शामिल हुए दोनों प्रतियोगी बेहद प्रतिभाशाली स्पेलर्स हैं। बॉलरूम में स्टेज पर गुरुवार सुबह 40 प्रतिभागी मौजूद थे।
विजेता को पुरस्कार के रूप में 40,000 डॉलर नकद, एक ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार भी मिले जिसमें मेरियम वेबस्टर कंपनी का 2,500 डॉलर का बांड और टेलीविजन शो में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क एवं कैलिफोर्निया की ट्रिप भी शामिल हैं।