Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारतीय मूल के बच्चे राहुल ने जीता यूके चाइल्ड जीनियस खिताब – Sabguru News
Home World Europe/America भारतीय मूल के बच्चे राहुल ने जीता यूके चाइल्ड जीनियस खिताब

भारतीय मूल के बच्चे राहुल ने जीता यूके चाइल्ड जीनियस खिताब

0
भारतीय मूल के बच्चे राहुल ने जीता यूके चाइल्ड जीनियस खिताब
Indian origin boy Rahul wins UK Child Genius show IQ higher than einstein and Stephen Hawking
Indian origin boy Rahul wins UK Child Genius show IQ higher than einstein and Stephen Hawking
Indian origin boy Rahul wins UK Child Genius show IQ higher than einstein and Stephen Hawking

लंदन। उत्तरी लंदन के भारतीय मूल के एक 12 वर्षीय बच्चे ने ब्रिटेन के चैनल 4 पर प्रसारित होने वाले चाइल्ड जीनियस शो का खिताब जीता है।

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार बार्नेट में रहने वाले राहुल ने अपने प्रतिद्वंद्वी रोनान (9) को कार्यक्रम के अंतिम चरण में 10-4 से हरा दिया।

राहुल के पास विश्व के सबसे बड़े व पुराने उच्च बौद्धिक स्तर समुदाय मेन्सा में शामिल होने के लिए अत्यधिक कौशल है। राहुल ने सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में आठ से 12 साल के 19 बच्चों को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है।

उन्होंने 19वीं शताब्दी के कलाकार विलियम होल्मन हंट और जॉन इवरेट मिलास पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देकर यह पुरस्कार प्राप्त किया।

‘बीबीसी’ के अनुसार राहुल ने कहा कि वह इस जीत से बहुत खुश हैं और वह रोनान और अन्य प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं देते हैं।