मेलबर्न। न्यूजीलैंड में लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर भारतीय मूल के 34 वर्षीय एक व्यक्ति को 125 घंटे सामुदायिक सेवा करने की सजा सुनायी गई है और सालभर के लिए उससे गाड़ी चलाने के लिए अयोग्य करार दिया गया है।
उसकी लापरवाही से हादसा हुआ था। संदीप कुमार को असावधानी से गाड़ी चलाने एवं लोगों को चोट पहुंचाने के आरोपों में इसी महीने दोषी पाया गया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार नार्थ आइसलैंड की नेपियर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कुमार को सजा सुनाई। जनवरी, 2014 में जब वह हॉके बे क्षेत्र में 10 मीटर उंचे पहाड़ पर वाहन चला रहा था तब उसे नींद आ गई थी और वाहन उस शिखर से गिर गया था।
उसमें उसी के परिवार के सात सदस्य सवार थे। कुमार ऑकलैंड से वाहन से हॉके बे स्थित अपने घर आ रहा था। इस हादसे में उसके चार रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए।